बरेली: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पशुओं का चारा लेने गई महिला की अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पास के जंगल से बरामद हुआ है. हत्या के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. महिला के परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सेजनिया गांव में शनिवार को 45 वर्षीय महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गई थी. सुबह से शाम हो जाने पर जब महिला वापस घर नहीं आई, तो उसके परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. कई घंटों बाद महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके की सही स्थिति जांचने के लिए नवाबगंज पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल का गहनता से परीक्षण किया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
चारा लेने गई महिला की हत्या, दुष्कर्म की आशंका - बरेली नवाबगंज में महिला की हत्या
यूपी के बरेली में पशुओं का चारा लेने गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला की हत्या की सूचना के बाद पहुंचे रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 45 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. नवाबगंज थाना में पुलिस मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई कर रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-पत्नी ने शराब पीने से किया मना, पति ने की निर्मम हत्या