बरेली: जिले मेंं एक महिला नेससुराल पक्ष के लोगों द्वारा परेशान किए जाने के बाद सीओ की गाड़ी के आगे आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ ही मामले में वकीलों पर भी मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने मुकदमे में नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा होकर अपने नवजात बच्चे के साथ आत्महत्या का प्रयास किया.
बरेली: ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास - महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
यूपी के बरेली जिले में ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. महिला का आरोप है की उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं. महिला का आरोप है कि उसके ससुर मुंसी हैं, जिस वजह से वकील उन्हीं का साथ देते हैं. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों के साथ मिलकर तीन वकीलों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की, जिसकी एफआईआर नवाबगंज कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी. महिला का कहना है कि पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है और अभियुक्त उसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, वहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, जिस वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया.
महिला की नाराजगी पुलिस से नहीं है. महिला ने अपने ससुराल पक्ष और तीन वकीलों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला को ऐसा लग रहा है कि पुलिस वकीलों की दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है, जिस वजह से वह आत्महत्या करने आई थी. पुलिस किसी के दबाव में नहीं है.
डॉ. संसार सिंह,एसपी ग्रामीण