बरेली: जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला की करतूत सामने आई है. 11 जून की शाम एक नाबालिग बेटी के मां बनने के बाद उसके बच्चे को नानी ने झाड़ियों में फेंक दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, कई घंटों तक नवजात झाड़ियों में पड़ा रोता रहा. तभी उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने नवजात को बोरे में बांधकर तपती धूम में फेंक दिया. कई घंटों तक तड़पने के बाद उसे राहगीरों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने नवजात की हालत गंभीर बताई है. यह बच्चा बुजुर्ग महिला की नाबालिग बेटी का है. वहीं, सीसीटीवी के आधार पर बुजुर्ग महिला (नानी) की पहचान कर ली गई. पुलिस अब मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है. लोगों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन और पुलिस को दी. उसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. सीसीटीवी के आधार पर नवजात को फेंकने वाले आरोपी की तलाश शुरू की गई. तभी सीसीटीवी में कैद एक बुजुर्ग महिला का चेहरा सामने आया. वह महिला बोरे में उस नवजात को रखकर फेंक रही थी. इसे देखकर लोग दंग रह गए.
यह भी पढ़ें: खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत