उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: प्रेमी के शादी करने पर महिला ने खुद को लगाई आग, मौत - बरेली में महिला ने खुद को लगाई आग

यूपी के बरेली में प्रेमी के शादी करने से गुस्साई प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Breaking News

By

Published : Nov 1, 2020, 2:34 AM IST

बरेली:शाही थाना क्षेत्र में प्रेमी के शादी करने से गुस्साई प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर दिया. इससे महिला की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला शाही थाना क्षेत्र का है. यहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के दूसरी युवती से शादी रचाने की सूचना पर खुद को आग के हवाले कर दिया. युवती की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

सूचना पर शाही थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला का पति ड्राइवर है जो बाहर रहकर गाड़ी चलता है. पति की गैर मौजूदगी में महिला के गांव के ही एक युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों में महिला के दो बच्चे हैं जबकि युवक अविवाहित है. प्रेमी के शादी करने की बात पता चलने पर महिला की प्रेमी से फोन पर बहस हुई. इसके बाद महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

थाना प्रभारी शाही वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि एक महिला के गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी ने शुक्रवार को शादी कर ली, जिस कारण डिप्रेशन में आकर महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details