उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: महिला की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या, पति पर हत्या का शक

यूपी में बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या से मचा से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
पुलिस शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By

Published : Feb 13, 2020, 1:50 AM IST

बरेली: जिले में थाना बारादरी क्षेत्र के खजूर वाली मस्जिद के पास हजियापुर में दिनदहाड़े गला रेत कर महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. महिला की हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

इस घटना के बाद से आसमा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस इस हत्या के मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने शक के आधार पर मृतिका आसमा के पति समीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे पढ़ें -फिरोजाबाद: रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या, दो इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

  • मृतका आसमा के पति ने दो शादी की थी.
  • मृतका आसमा सलीम की दूसरी पत्नी थी.
  • शमीम की पहली पत्नी राजदा हैं, जो पड़ोस में ही रहती है.

डायल 100 पर सूचना मिली थी कि थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर में महिला की हत्या हो गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची. मृतका आसमा के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा.
- अभिषेक वर्मा, एएसपी बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details