बरेली: पुलवामा अटैक को लेकर समूचा देश आक्रोशित है. हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. बरेली की एक महिला ने भी अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है. यह श्रद्धांजलि बेहद अलग है. महिला ने शादी में मिले कंगनों को बेचकर शहीदों के परिवार की मदद करने की कोशिश की.
इस महिला ने शादी में मिले कंगन को बेचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - महिला ने बेचे अपने कंगन
महिला ने कहा कि उसके पास जमापूंजी ज्यादा नहीं थी. इस वजह से तय किया कि शादी में मिले सोने के कंगन को बेच देगी. महिला ने कहा, 'मेरे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है.'
बरेली के विश्व भारती पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल किरण ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो वह बहुत परेशान हुईं. उसी वक़्त उन्होंने पीड़ित परिवारों की मदद करने का फैसला किया. किरण ने बताया कि पुलवामा हमले ने उन्हें इतना बेचैन कर दिया कि वह कुछ भी करने को तैयार थीं. उन्होंने अपनी शादी में मिले सोने के कंगन को बेचने का फैसला किया.
किरण ने बताया कि उन्होंने सुहाग की इस निशानी को करीब एक लाख 38 हज़ार रुपये में बेच दिया. इस धनराशि को उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में भी भेज दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने इन रुपयों से शहीदों के परिवारों की मदद की है. किरण ने बताया कि ये कंगन उनकी पिता की निशानी थे. उनकी शादी पर उन्हें यह कंगन दिए गए थे. इसके अलावा उन्होंने देश की जनता से अपील भी की कि वह भी सहयोग करने में आगे आएं.