बरेलीः जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बाली गांव की रहने वाली पूजा (27) पत्नी जितेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.
पूजा के मायके वालों का आरोप है कि उसकी शादी में दी गई मोटरसाइकिल को उसके पति ने बेच दिया था. अब वह दूसरी मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था जो पूरी नहीं हो सकी थी. आरोप है कि पूजा के तीन पुत्रियां हैं. कोई पुत्र नहीं है. इसे लेकर भी पूजा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. एक और आरोप लगाया गया है कि जितेंद्र के मामा होरीलाल अपनी बेटी की शादी जितेंद्र से करना चाहते थे. वह इसे लेकर जितेंद्र को कहते थे कि वह पूजा को छोड़ दे.