उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका - महिला की मौत

बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. मृतिका के भाई ने उसके पति व परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
पूजा

By

Published : Apr 10, 2022, 8:39 PM IST

बरेलीः जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बाली गांव की रहने वाली पूजा (27) पत्नी जितेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.

पूजा के मायके वालों का आरोप है कि उसकी शादी में दी गई मोटरसाइकिल को उसके पति ने बेच दिया था. अब वह दूसरी मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था जो पूरी नहीं हो सकी थी. आरोप है कि पूजा के तीन पुत्रियां हैं. कोई पुत्र नहीं है. इसे लेकर भी पूजा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. एक और आरोप लगाया गया है कि जितेंद्र के मामा होरीलाल अपनी बेटी की शादी जितेंद्र से करना चाहते थे. वह इसे लेकर जितेंद्र को कहते थे कि वह पूजा को छोड़ दे.

पढ़ेंः मोहब्बत या कुछ और...पत्नी की चिता में कूदा पति

पूजा ने शनिवार दोपहर 12 बजे अपनी बहन कुसुम को फोन किया लेकिन बात नहीं हो पाई. उसी दिन शाम 5 बजे पूजा के मायके वालों के मोबाइल पर गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी पूजा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. पूजा के भाई कमल का कहना है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details