बरेली: खुदागंज गांव में शुक्रवार को एक महिला पर छज्जा गिर गया. छज्जे के मलबे में महिला के दबते ही हड़कंप मच गया. यह देखते ही ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े. आनन-फानन में ग्रामीणों ने महिला को मलबे से निकाला और पास के अस्पताल में ले गए. अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
जानकारी के मुताबिक, धंतिया गांव निवासी गंगा सेन की पुत्री जसोदा पत्नी प्रेमपाल (40) होली से पहले अपनी ससुराल गांव मुशरतपुर थाना बिशारतगंज से मायके खुदागंज आई थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को वह घर आई महिलाओं के साथ बाहर जा रही थी. शाम करीब 4 बजे वह दरवाजा बंद करने लगी. इस बीच धमाके के साथ जर्जर छज्जा भरभरा कर ढह गया. जसोदा छज्जे के मलबे के नीचे दब गई. यह देखते ही अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने तुरंत मलबे को हटाकर जसोदा को बाहर निकाला.