उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - बरेली पुलिस

बरेली में एक महिला अपनी बहन की शादी में शामिल होने बदायूं जा रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कैंट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत
ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

By

Published : May 15, 2021, 6:00 AM IST

बरेली:जिले के कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई. महिला अपनी बहन की शादी में शामिल होने बदायूं जा रही थी. वहीं, बाइक पर सवार महिला के पति और दो बच्चे भी घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें:बरेली में अपहरण के बाद किशोरी से रेप

शुक्रवार को थी शादी
थाना बिथरी चैनपुर के रहने वाले मनोज की साली की शुक्रवार को बदायूं में शादी थी. उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मनोज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से बदायूं जा रहा थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आते ट्रक ने मनोज की बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें मनोज की पत्नी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details