उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिक रक्तस्राव होने से गर्भवती महिला की मौत

यूपी के बरेली में रविवार को अस्पताल जाते समय गर्भवती महिला की रास्ते में ही मृत्यु हो गई. उसका बच्चा भी पेट में ही मर गया. चिकित्सक ने बताया कि महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था.

अधिक रक्तस्राव होने से गर्भवती महिला की मौत
अधिक रक्तस्राव होने से गर्भवती महिला की मौत

By

Published : May 24, 2021, 1:26 PM IST

बरेली:जिले के मीरगंज में रविवार को डिलीवरी के लिए अस्पताल आई महिला की मौत हो गई. महिला का बच्चा भी पेट में ही मर गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला को बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो रहा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

मामला मीरगंज के गांव बलेही पहाड़पुरा का है. भगवानदास की पत्नी सोनी गर्भवती थी. रविवार को उन्हें प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन डिलीवरी के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने महिला को देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. महिला का शव कई घंटों तक स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा.

इतना ही नहीं, महिला का बच्चा भी पेट में ही मर चुका था. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला सोनी की मृत्यु बहुत अधिक रक्त स्राव के कारण हुई है. महिला अस्पताल में मृत अवस्था में ही आई थी. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है, इसलिए पुलिस को सूचित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details