बरेली :जिले के मीरगंज क्षेत्र में ओला-बारिश और तेज हवाओं से एक कच्चा मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबकर एक महिला और एक जानवर की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.
तेज बारिश और आंधी से गिरा कच्चा घर, एक महिला की मौत - बरेली लेटेस्ट न्यूज
बरेली जिले में ओला-बारिश और तेज हवाओं से एक कच्चा मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबकर एक महिला और एक जानवर की मौत हो गई.
घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दियोसास की है. शनिवार की रात को लगातार रुक-रुक कर हुई तेज बारिस और तूफान से कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं रविवार की सुबह गांव के निवासी भूरे की दीवार और अबरार की खपरैल गिर गई. जिसके कारण घर में सो रहे कई लोग और जानवर उसमें दब गए. जिनमें एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई. इसके इलावा मलबे में दबने से घायल इमामन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे पढ़ें - राकेश टिकैत बोले, देश को तानाशाहपूर्ण तरीके से चलाना दुर्भाग्यपूर्ण, बड़ा आंदोलन होगा