उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंखे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप - बरेली की खबरें

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल फरार पति और उसके साथियों की तलाश में लगी है.

पंखे से झूलता मिला विवाहिता का शव
पंखे से झूलता मिला विवाहिता का शव

By

Published : Oct 29, 2021, 7:45 PM IST

बरेली :बरेली जिले के मीरगंज इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला को फंदे से लटकाया था. लेकिन दहशतगर्दों का ये पाप छुप नहीं पाया. जांच में जुटी पुलिस के सामने मृतका के बच्चों ने पूरी वारदात का हकीकत बयां कर दिया. जिसके बाद पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी मृतका के पति और अज्ञात लोगों की तलाश में लग गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला, बरेली जिले के मीरगंज थाना इलाके के गांव चुरई दलपतपुर के इस्लाम नगर गौटिया का है. यहां सड़क किनारे इकबाल नाम के एक शख्स का घर है. गुरुवार को उसके बेनी कोठी में इकबाल की पत्नी निशा कमरे में पंखे से लटकी मिली थी. लोगों ने घर में से कई लोगों को भागते देखा था. घटना की जानकारी होते ही गुरुवार को मृतका के परिजन मीरगंज थाना पहुंचे. दूसरी तरफ वारदात के बाद से ही मृतका का पति फरार है. जानकारी ऐसी भी है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले कोठी में लगे सीसीटीवी को भी बंद कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ शुरू किया तो सुराग भी मिलने शुरू हो गए. बच्चों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. पिता ने दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था.

इसे भी पढे़ें-हाथरस की सियासी समर में टिकट को सक्रिय हुए कई पति-पत्नी



मृतका के पिता ने दामाद पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि डॉ इकबाल ने हिन्दू बनकर शादी की थी. उनके अनुसार वो जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा था. लगातार बेटी फोन पर इस बात की शिकायतें कर रही थी. इसी को लेकर डॉ इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मामले में एसओ दयाशंकर ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या कर शव को फंदे पर हत्यारों ने लटका दिया. मायके वालों की तहरीर पर पति सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details