बरेली :बरेली जिले के मीरगंज इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला को फंदे से लटकाया था. लेकिन दहशतगर्दों का ये पाप छुप नहीं पाया. जांच में जुटी पुलिस के सामने मृतका के बच्चों ने पूरी वारदात का हकीकत बयां कर दिया. जिसके बाद पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी मृतका के पति और अज्ञात लोगों की तलाश में लग गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला, बरेली जिले के मीरगंज थाना इलाके के गांव चुरई दलपतपुर के इस्लाम नगर गौटिया का है. यहां सड़क किनारे इकबाल नाम के एक शख्स का घर है. गुरुवार को उसके बेनी कोठी में इकबाल की पत्नी निशा कमरे में पंखे से लटकी मिली थी. लोगों ने घर में से कई लोगों को भागते देखा था. घटना की जानकारी होते ही गुरुवार को मृतका के परिजन मीरगंज थाना पहुंचे. दूसरी तरफ वारदात के बाद से ही मृतका का पति फरार है. जानकारी ऐसी भी है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले कोठी में लगे सीसीटीवी को भी बंद कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ शुरू किया तो सुराग भी मिलने शुरू हो गए. बच्चों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. पिता ने दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था.