बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां कैंट थाना क्षेत्र में शक्ति मोबाइल पर तैनात महिला कांस्टेबल शिखा नयन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने शिखा के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. फिलहाल पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है.
बरेली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हिरासत में पति - महिला कांस्टेबल के पति पर हत्या का आरोप
13:35 September 15
बरेली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हिरासत में पति
बागपत की रहने वाली शिखा नयन 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी और इन दोनों बरेली पुलिस में शक्ति मोबाइल पर कैंट थाना क्षेत्र में चल रही थीं. जबकि उसका पति आकाश बरेली के जाट रेजीमेंट में आर्मी में तैनात है और दोनों जाट रेजीमेंट के सरकारी आवास में रहते थे. उनके साथ शिखा का भाई मोनू भी साथ में रहता था.
कांस्टेबल शिखा के भाई ने अपने जीजा पर शक जताते हुए कहा कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके चलते जीजा आकाश ने उनकी बहन की हत्या करा दी. बुधवार को शिखा नयन का भाई मोनू जब अपनी बहन की छुट्टी कराने के लिए पुलिस लाइन गया था. तब उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन आर्मी हॉस्पिटल में है और जब वहां पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी. कैंट थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल महिला कांस्टेबल के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि कैंट थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी मौत हो गई है. महिला कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर खा रही थी खाना, हो गई मौत