बरेली: विज्ञान ने चाहे कितनी भी प्रगति कर ली हो लेकिन कुछ लोग आज भी अंधविश्वास में इस कदर विश्वास करते हैं कि अपनों के दुख-दर्द का भी ख्याल नहीं रहता. घर की बहू पर उसकी ननद ने एक-दो नहीं 14 बार चाकू से इस कदर हमला किया कि महिला के 450 टांके आए हैं. ऐसा किया भी इसलिए जिससे उसके पिता की तबीयत ठीक हो सके.
बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला पर अंधविश्वास के चलते उसके ससुरालीजनों ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन का आठ साल पहले संजीव से विवाह हुआ था. कुछ महीने से उसके ससुर जगदीश बीमार चल हे थे. जगदीश का इलाज संजीव के बड़े भाई (तांत्रिक) मूली और राजू कर रहे थे. रविवार को महिला के जेठ मूली और राजू ने बहू रेनू की बलि देने की योजना बनाई.
रविवार देर रात जेठ मूली, राजू, ननद मोनी और मोनी के पति ने मिलकर रेनू को दबोच लिया. इसके बाद उन्होंने रेनू पर चाकू से करीब 14 बार हमला किया. इससे रेनू लहूलुहान हो गई और जान बचाकर वहां से भाग निकली. वहां मौजूद डायल 112 ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.