बरेली:पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय के पास लस्सी की दुकान से पीने का पानी मांगने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसके साथ मौजूद दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर दुकान मालिक के भाई और उसके दो नौकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली और पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय के पास शहर की सबसे प्रसिद्ध लस्सी की दुकान है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम फतेहगंज पूर्वी के रहने वाली मंजू गुप्ता अपने बेटे शौर्य और भाई संतोष के साथ दवा लेने आई थी. इसके बाद मंजू गुप्ता ने नोवेल्टी चौराहे के पास समोसा खरीदकर खाया और फिर दवा खाने के लिए उनके भाई संतोष ने लस्सी की दुकान से पानी मांगा. लस्सी की दुकान से पानी मांगने को लेकर दुकानदार और नौकरों से महिला के साथ आए युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने महिला मंजू और उसके भाई संतोष और बेटे के साथ जमकर मारपीट की. तीनों को दौड़ा-दौड़ा कर सड़क पर पीटा गया. मारपीट होता देख मौके पर भीड़ जुट गई. इसके बाद दुकानदार और कर्मचारी वापस लौट आए. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.