बरेली: जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसके पति को उठाकर ले गए हैं. महिला का पति bdc का सदस्य है. इस मामले में समाजवादी पार्टी ने भी सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया है. सपा ने प्रशासन से क्षेत्र पंचायत सदस्य की सकुशल वापसी की मांग की है.
BDC मेम्बर की पत्नी का आरोप, पति को सत्ताधारी दल के लोग उठा ले गए - uttar pradesh news
यूपी के बरेली में एक महिला ने अपने bdc पति को सत्ताधिरों द्वारा गायब कराने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पहुंचकर महिला ने अपने पति की बरामदगी की गुहार लगाई.
बरेली जिले के थाना देवरनीया के गांव भुडवा की रहने वाली शांति देवी ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पहुंचकर अपने पति की बरामदगी की गुहार लगाई. इसके लिए वह थाने से लेकर एसएससी दफ्तर में जिले के पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगा चुकी है. महिला का आरोप है कि जो व्यक्ति उसके पति को बुलाकर ले गया था, वह सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखता है. महिला ने अमित और भानू प्रताप निवासी देवरनिया पर अपने पति का अपहरण करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति को ले जाने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हैं.
इसे भी पढ़ें-पीएम आवास निर्माण में बाधा बन रहे दबंग, महिला लाभार्थी परेशान