बरेली: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है, लेकिन इसमें कई तरह की छूट भी दी गई है. सरकार ने ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दे दी है. केवल रेड जोन के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
बरेली: शराब की दुकानें खुलते ही लगी लोगों की लंबी लाइन - bareilly news
लाॅकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें दी गई हैं. सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के राजेंद्र नगर में जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं, लोगों की लंबी लाइन लग गई.
दुकान खलते ही लगी लोगों की लंबी लाइन
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी. सोमवार को जिले के राजेंद्र नगर में जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं, लोगों की लंबी लाइन लग गई. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को दर किनार करते हुए लोगों में शराब खरीदने की होड़ लगी रही. जबकि एक साथ दुकान पर केवल 5 लोगों के ही खड़े होने का निर्देश दिया गया है. वहीं शराब की दुकान पर भीड़ लगने के बाद स्थानीय लोगों में दुकान खोलने काे लेकर नाराजगी दिख रही है.