उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जंगली कुत्तों ने 7 साल की मासूम को नोच-नोचकर मार डाला - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बच्ची की मौत हो गई. इस इलाके में जंगली कुत्तों का खौफ इस कदर फैला हुआ है कि शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jul 12, 2020, 3:52 PM IST

बरेली: जिले के सीबीगंज के बंडिया गांव में जंगली कुत्तों ने एक बच्ची की जान ले ली. आदमखोर कुत्तों ने 7 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई. आवारा कुत्तों ने बच्ची की बहन पर भी हमला किया था. दोनों बच्चियों का शोर सुनकर ग्रामीण बच्चियों को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन एक ही बच्ची को बचा पाए. वहीं आवारा कुत्ते पहले भी कई बच्चों पर हमला कर चुके हैं. जानलेवा हमले की इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है.

जंगली कुत्तों ने 7 साल की मासूम को मार डाला.

अस्पताल पहुंचने से पहले बच्ची की मौत
बरेली जिले के सीबीगंज के बंडिया गांव में जंगली कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. गांव में रहने वाले लेखराज ने बताया कि रोज की तरह पड़ोस के बच्चे नियमित दिनचर्या के लिए खेत की तरफ गए हुए थे. वहीं पर जंगली कुत्तों ने उन बच्चियों हमला कर दिया. शोर सुनकर गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो वहां एक बच्ची गंभीर रूप से घायल थी, वहीं दूसरी बच्ची को मामूली खरोंचे आई थीं. परिजन जब बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.

शाम होते ही पसर जाता है सन्नाटा
घटना के कुछ ही देर बाद बात ही गांव वालों ने स्थानीय सभासद को इस घटना की जानकारी दी. सभासद ने नगर निगम की टीम बुलाकर जंगली कुत्तों को पकड़ने का काम कराया, लेकिन गांव वालों का कहना है कि नगर निगम केवल पालतू कुत्तों को पकड़कर ले गई है. जंगली कुत्तों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है, जिसके कारण ग्रामीण काफी डरे हुए हैं कि कहीं फिर से यह जंगली कुत्ते उनके बच्चों पर हमला न कर दें. इस इलाके में जंगली कुत्तों का खौफ इस कदर फैला हुआ है कि शाम होते ही यहां सन्नाटा पसर जाता है. आलम ये है कि दिन में कोई भी अकेले कहीं भी जाने से डरता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details