उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सो रहीं भेड़ों पर जंगली जानवरों का हमला, 16 की मौत 20 से ज्यादा घायल - मीरगंज थाना क्षेत्र

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में बने एक बाड़े में सो रही भेड़ों पर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया. जिसमें 16 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गईं. घटना के बाद गांव वाले भी दहशत में आ गए हैं.

सो रहीं भेड़ों पर जंगली जानवरों का हमला
सो रहीं भेड़ों पर जंगली जानवरों का हमला

By

Published : Jan 29, 2021, 7:38 PM IST

बरेली: बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव में बने एक बाड़े में गुरूवार की रात उसमें सो रहीं भेड़ों पर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया. इस हमले में 16 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गईं. शुक्रवार की सुबह गांव वाले भेड़ों को खून से लथपथ देख घबरा गए.

सो रहीं भेड़ों पर जंगली जानवरों का हमला
चुरई निवासी वेदप्रकाश का गांव में एक बाड़ा है. इस बाड़े में सैकड़ों भेड़ें पालते हैं. गुरूवार की शाम खेत से आने के बाद रोज की तरह भेड़ों को बाड़े में बंद कर घर चले गए. रात में जंगली जानवरों ने भेड़ों पर हमला कर दिया. इस हमले में 16 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गई. खबर मिलते ही पुलिस के साथ अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां मृतक भेड़ों का पोस्टमार्टम जबकि घायल भेड़ों का इलाज पशु चिकित्सालय की टीम ने आकर शुरू कर दिया.घटना के बाद गांव वाले भी दहशत में आ गए हैं. गांव वालों के मुताबिक भेड़िया या शेर ने भेड़ों पर हमला किया है. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. गांव वालों के मुताबिक गांव के आसपास कई बार जंगली जानवर देखे गए हैं. इसकी शिकायत वन विभाग वालों से भी की गई लेकिन, किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.पीड़ित वेद प्रकाश ने बताया कि उनके पास 100 के आसपास भेड़ें थी. कल रात वो 10 बजे घर सोने गये तो सबकुछ ठीक था पर रात को किसी जंगली जानवर ने उनके भेड़ो पर हमला कर दिया, उन्होंने बताया कि 16 भेड़ों की मौत हो गयी हैं और दर्जनों घायल हैं.वहीं, गांव के ही रहने वाले सुधीर गंगवार ने बताया कि वेद प्रकाश के बाड़े में 100 के करीब भेड़ें रहती हैं. कल रात किसी बड़े जानवर ने बाड़े पर हमला कर दिया जिसके 16 भेड़ों की मौत हो गयी जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. उंन्होने बताया कि एक साल पहले भी उनके गांव में ऐसी ही घटना घट चुकी है. मीरगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार भास्कर ने बताया कि हमने मौके पर जाकर देखा है जिसमें 13 की मौत हुई है 20 घायल हुई हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस जंगली जानवर ने हमला किया है. पीएम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details