बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में 11 मई को हुई हत्या का पुलिस ने 16 मई यानी बुधवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर लाश को जंगल में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बहेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुरेश (30) की 11 मई को नदी के किनारे खून से लथपथ लाश मिली थी. सुरेश के घरवालों ने घटना वाले दिन बताया था कि सुरेश 10 मई की रात को एक फोन कॉल आने के बाद घर से निकला था और फिर उसके बाद लौटकर नहीं आया. काफी तलाश करने के बाद 11 मई को नदी के किनारे खून से लथपथ सुरेश की लाश मिली थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुरेश के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर उसके दो पार्टनर मदनलाल और खुशाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जब पुलिस ने हत्या के पहलुओं की जांच शुरू की तो हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकला.
इसके बाद बहेड़ी थाना पुलिस ने सुरेश की हत्या का मुकदमा दर्ज कर जब सुरेश की कॉल डिटेल और उसकी पत्नी की कॉल डिटेल की जांच शुरू की तो हत्या की शक की सुई सुरेश की पत्नी भावना की तरफ घूमी. इसके बाद पुलिस ने बड़ी ही बारीकी से जांच करते हुए गांव के ही रहने वाले पिंटू उर्फ घनश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वजह मृतक की पत्नी से आरोपी के प्रेम प्रसंग निकले.