उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Bareilly : आशिकी में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या - Wife murdered husband

बरेली जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

बहेड़ी थाना क्षेत्र
बहेड़ी थाना क्षेत्र

By

Published : May 17, 2023, 7:21 PM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में 11 मई को हुई हत्या का पुलिस ने 16 मई यानी बुधवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर लाश को जंगल में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, बहेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुरेश (30) की 11 मई को नदी के किनारे खून से लथपथ लाश मिली थी. सुरेश के घरवालों ने घटना वाले दिन बताया था कि सुरेश 10 मई की रात को एक फोन कॉल आने के बाद घर से निकला था और फिर उसके बाद लौटकर नहीं आया. काफी तलाश करने के बाद 11 मई को नदी के किनारे खून से लथपथ सुरेश की लाश मिली थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुरेश के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर उसके दो पार्टनर मदनलाल और खुशाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जब पुलिस ने हत्या के पहलुओं की जांच शुरू की तो हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकला.

इसके बाद बहेड़ी थाना पुलिस ने सुरेश की हत्या का मुकदमा दर्ज कर जब सुरेश की कॉल डिटेल और उसकी पत्नी की कॉल डिटेल की जांच शुरू की तो हत्या की शक की सुई सुरेश की पत्नी भावना की तरफ घूमी. इसके बाद पुलिस ने बड़ी ही बारीकी से जांच करते हुए गांव के ही रहने वाले पिंटू उर्फ घनश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वजह मृतक की पत्नी से आरोपी के प्रेम प्रसंग निकले.

बहेड़ी थाना इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल और अन्य बिंदुओं के आधार पर जब सुरेश की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही थी, तब पता चला कि सुरेश की पत्नी भावना का उसके ही गांव में रहने वाले पिंटू उर्फ घनश्याम से पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुरेश को प्रेम सुरेश को पता चल गया था और वह लगातार अपने पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था. पति के द्वारा प्रेम प्रसंग का विरोध करने से नाराज और प्रेम प्रसंग के बीच में रोड़ा बन रहे पति सुरेश को पत्नी भावना ने अपने प्रेमी पिंटू उर्फ घनश्याम के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. इसके बाद 10 मई की रात को पिंटू उर्फ घनश्याम ने सुरेश को बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को नदी किनारे फेंक कर फरार हो गया.

बहेड़ी थाना पुलिस ने सुरेश की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी भावना और उसके प्रेमी पिंटू उर्फ घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.

पढ़ेंः पहले की लव मैरिज फिर दोनों में हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर लाइव आकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details