उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, निराश पति ने दी जान - बरेली क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पत्नी के प्रेमी के साथ फरार होने से निराश पति ने खुद को आग लगाकर जान दे दी. मृतक के घर वालों ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध थे. जिस कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. सोमवार की देर शाम अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई.

शव को पोस्टमार्ट के लिए ले जाते स्वास्थय कर्मी
शव को पोस्टमार्ट के लिए ले जाते स्वास्थय कर्मी

By

Published : Sep 1, 2020, 7:03 PM IST

बरेलीः जिले में एक पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इससे निराश पति ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. मृतक के घर वालों ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था. सोमवार की देर शाम वो अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई.

थाना फतेहगंज निवासी 30 वर्षीय युवक राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का गुजारा करता था. जिला अस्पताल में मृतक के पिता ने बताया कि मृतक की पत्नी का क्षेत्र के एक युवक से अवैध संबंध थे, जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. सोमवार की शाम पत्नी अपने 5 वर्षीय पुत्र को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

शाम को जब पति काम करके वापस घर आया, तब उसने सोचा कि वह कहीं आसपास गई होगी. जब देर रात तक पत्नी घर नहीं आई. तब उसे पता चला कि वह घर से अपने कपड़े लेकर चली गई है. मृतक ने उसके प्रेमी से उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह भी घर से कपड़े लेकर फरार हो गया है. इससे गुस्साए युवक ने देर रात अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. देर रात जब परिजनों ने उसे चीखते चिल्लाते देखा, तब काफी मशक्कत के बाद आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details