उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में खाने के सामान को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति को मारा चाकू - पत्नी ने पति पर चाकू से किया वार

बरेली में मंगलवार देर रात घर में खाने के सामान को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
बरेली में पति पर चाकू से हमला

By

Published : Oct 26, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 2:31 PM IST

बरेली: जिले के किला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को उसकी पत्नी ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पति पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार रात खाने के सामान लाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. आरोप है कि पत्नी मकान बेचने का दबाव बना रही है.

किला थाना क्षेत्र के केला बाग के रहने वाले बंसल सक्सेना की शादी लगभग दो से ढाई वर्ष पूर्व नकटिया के रहने वाली रश्मि के साथ हुई थी. पति पत्नी में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. पत्नी मायके में ही रह रही थी. लेकिन, कुछ दिन पहले ही वह लौटकर ससुराल आई थी. मंगलवार की देर रात घर में खाने का सामान लाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति को चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. वहीं, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे परेशान करती है और उसका मकान हड़पना चाहती है. इसी को लेकर उनमें आए दिन विवाद होता रहता है.

इसे भी पढ़े-अधेड़ की आशिकी का विरोध करने पर BDC सदस्य की हत्या, 4 घायल

इस मामले में किला थाने के इंस्पेक्टर सुतांशु शर्मा ने बताया कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. देर रात घर में खाने के सामान को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इस दौरान पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से पति को मार दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़े-गोरखपुर में दो युवकों की हत्या, एक का रेता गया गला तो दूसरे की पीटकर हत्या

Last Updated : Oct 26, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details