बरेली: जिले में एक विधवा महिला ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके साथ गलत काम करना चाह रहा था. जब उसने इसका विरोध किया तो दारोगा ने उसके नाबालिग बेटे को थाने ले जाकर जमकर पिटाई की. महिला ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है.
महिला के अनुसार उसके घर पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. निकले मलबे को उसने सड़क के किनारे डाल दिया. इसे लेकर पड़ोसी से कहासुनी हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया.
महिला के अनुसार हाफिजगंज थाने के दारोगा आदित्य रात के समय उसके घर आया और उसने अपने कमरे पर रात में रुकने की बात कही. जबरदस्ती करते हुए वह महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा. जब दारोगा की बात मानने से मना कर दिया तो दारोगा ने महिला के बेटे को थान में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की.
महिला ने बताया कि दारोगा का कहना था कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसके बेटे को जेल भेज देगा. पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं पुलिस के आलाधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.