बरेली:ईद-उल-अजहा का पर्व धूम धाम से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. जहां बाजारों में सन्नाटा था वहीं एक बार फिर रौनक है. आलम ये है कि बकरीद के इस त्योहार से उन लोगों को भी उम्मीद है जो कि कोरोना की वजह से मंडी की मार झेल रहे हैं. बरेली में इस त्योहार पर अपने पारम्परिक जरी के काम को छोड़कर लोग सेंवई की बिक्री की जा रही है.
हमने अलग अलग दुकानदारों से बात की, बाजार में इस बार स्थानीय सेंवई के अलावा प्रमुख रूप से हैदराबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ और वाराणसी की सेंवई खूब पसंद की जा रही है. लेकिन उससे भी खास बात ये है कि बाजार में ग्राहकों को जिले के बाहर से आने वाली सेंवइयां लुभा रही हैं.
दुकानदारों का कहना है कि वो साल भर तो जरी का काम करते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से जरी के कारीगर पहले ही भुखमरी के कगार पर हैं. उनका कहना है कि यह त्योहार उम्मीद लेकर आया है. ऐसे में ईद के त्योहार के मद्देनजर सेंवई का स्टॉल लगाकर कुछ मुनाफा कमा सकते हैं.