बरेली: रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों को अब पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और न ही अतिरिक्त रुपए देने पड़ेंगे. बरेली के दोनों बस अड्डों पर वाटर एटीएम शुरू होने जा रहे हैं. इससे रोडवेज बस अड्डों पर बोतलबंद पानी के नाम पर होने वाले गोरखधंधे पर रोक लगेगी. साथ ही यात्रियों को 1 रुपये प्रति लीटर के दाम में शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
रोडवेज यात्रियों को बोतल या बर्तन अपने पास रखना होगा. सोमवार को ही लखनऊ से 2 वाटर एटीएम मशीन बरेली पहुंच गई हैं. इन मशीनों को बुधवार से लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.
बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय से वाटर एटीएम मशीन भेजी गई है, जिसे संचालित करने की जिम्मेदारी भी लखनऊ से ही दी गई है. परिवहन निगम की मंशा है कि जो यात्री बॉटल बंद महंगी पानी नहीं खरीद सकते उनको हम कम खर्च में शीतल पेयजल की व्यवस्था कराएंगे.
वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली परिक्षेत्र एसके बनर्जी ने बताया कि मुख्यालय से 2 एटीएम मशीनें एक पुराना बस अड्डा और सैटेलाइट बस अड्डा पर लगाया जाएगा. इसके लगने से यात्रियों को लाभ मिलेगा. जो लोग बस स्टेशनों पर बिक रही महंगी पानी की बोतलें नहीं खरीद सकते उनके लिए नॉर्मल 1 लीटर पानी 1 रुपये में और ठंडा एक लीटर पानी 2 रुपये में उपलब्ध रहेगा.