बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित पुराने गुरुद्वारे के चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल इस गुरुद्वारे में पहले एक चौकीदार काम करता था, जिसको हटा दिया गया था. इस रंजिश की वजह से पुराने चौकीदार ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कांबिंग की, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.
बरेली: नौकरी से हटाए जाने पर चौकीदार ने चौकीदार को मारी गोली, मौत - गोली मारकर की चौकीदार की हत्या
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के पुराने चौकीदार ने नए चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
मामले की जानकारी देते एसपी.
इसे भी पढ़ें:-कानपुर देहात: बेहमई कांड में 18 जनवरी को आएगा फैसला
कुछ दिन पहले गुरुद्वारे में चौकीदार को हटा दिया गया था और उसकी जगह अभी को नया चौकीदार बनाया गया था. पुराने चौकीदार को यह बात नागवार गुजरी जिसके बाद पुराने चौकीदार ने अभी को कई बार धमकी भी दी थी और अब गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
-संसार सिंह, एसपी