उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौकशी मामले में वांछित 25 हजार का इनामी तमंचे के साथ गिरफ्तार - Bareilly police action

बरेली पुलिस ने 25 हजार के वांछित को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है.

etv bharat
बरेली पुलिस की कार्रवाई में 25 हजार का इनामी तमंचे के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2022, 8:27 PM IST

बरेली:जनपद की एसओजी और भोजीपुरा थाने की पुलिस ने गौकशी के मुकदमे में वांछित शातिर टॉप 10 अपराधी अनीस उर्फ अन्नी को बिलवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया है.

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताा कि पकड़ा गया अनीस उर्फ अन्नी फरीदापुर चौधरी का रहने वाला है. वह एक मुकदमे में लंबे समय वांछित चल रहा था. इस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. इसके अलावा अनीस के खिलाफ इज्जतनगर थाने में गौकशी के साथ गैंगस्टर, एक जानलेवा हमला और भोजीपुरा थाने मे शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को प्रातः 10 बजे बिलवा ओवरब्रिज के नीचे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर में आतंकी को एटीएस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ अश्वनी कुमार थाना भोजीपुरा, एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, निरीक्षक अभिषेक कुमार एसओजी बरेली उप निरीक्षक श्रीशचंद्र यादव, एसओजी बरेली हेड कांस्टेबल अनिल कुमार प्रेमी, एसओजी बरेली हेड कांस्टेबल शकील खान, एसओजी बरेली कांस्टेबल अविनाश कुमार, एसओजी बरेली चालक महावीर सिंह, एसओजी बरेली वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार आदि शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details