बरेली:जुलाई 2020 में बरेली बार एशोसिएशन के सचिव अमर भारती का कोरोना के चलते मौत हो गई थी. तभी से यह पद खाली चल रहा है. बार एसोसिएशन के अधिकारियों और अन्य अधिवक्ताओ ने सचिव के पद के लिए चुनाव कराये जाने को लेकर बार के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा से आग्रह किया, लेकिन चुनाव नहीं कराये जा रहे थे. इससे नाराज होकर वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी घ्यानी ने लगभग 1 महीने तक क्रमिक अनशन किया था.
बरेली बार एशोसिएशन के चुनाव में वीपी ध्यानी ने मारी बाजी - Bar Association Election
यूपी के बरेली में सोमवार को बार एसोसिएशन के सचिव पद के हुए चुनाव में वीपी ध्यानी ने जीत हासिल की. इस बार चुनाव में 2018 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
बार एसोसिएशन का चुनाव
बार एशोसिएशन के अधिकारी आलोक प्रधान ने बताया कि जुलाई 2020 को बार के सचिव अमर भारती की कोरोना से मौत हो गई थी. ये पद काफी दिनों से खाली चल रहा था. इसलिए बरेली बार एशोसिएशन में सचिवपद के लिए चुनाव कराए गए हैं. बरेली बार की वोटर लिस्ट में 2018 वोटर अधिवक्ता हैं. सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरु हुई है और शाम 4 बजे तक वोटिंग चली. इसके बाद काउंटिंग कराई गई, जिसमें वीपी ध्यानी ने 712 वोट से चंदशेखर को हराया. तीसरे नंबर पर अमित बिसारिया रहे.