उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैलट पेपर से BDC प्रत्याशी का चुनाव चिह्न मिस, मतदान रुका

बरेली के भदपुरा ब्लॉक स्थित गांव जगराजपुर में बीडीसी के एक उम्मीदवार को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न बैलेट पेपर पर नहीं मिला. इस बात से नाराज उम्मीदवार ने हंगामा कर दिया और मतदान स्थगित करवा दिया.

बीडीसी प्रत्याशी के बैलट पेपर से चुनाव चिन्ह मिस
बीडीसी प्रत्याशी के बैलट पेपर से चुनाव चिन्ह मिस

By

Published : Apr 15, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:24 PM IST

बरेली:जिले में गुरुवार सुबह से पंचायत चुनाव का मतदान जारी है. इस बीच कई बूथों से अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आई हैं. भदपुरा ब्लॉक स्थित ग्राम जगराजपुर में एक बीडीसी प्रत्याशी का चुनाव चिह्न बैलेट पेपर में न होने से गुस्साए उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने वोटिंग रुकवा दी. प्रत्याशी का पहले चुनाव चिन्ह 'ईंट' आवंटित हुआ था, लेकिन मत पत्र में चुनाव चिह्न 'चकिया' दे दिया गया और चकिया निशान वाले बीडीसी प्रत्याशी को 'अंगूठी' निशान दे दिया. प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी ने पोलिंग स्थगित करवा दी.

बीडीसी प्रत्याशी के बैलट पेपर से चुनाव चिन्ह मिस

इसे भी पढ़ें-रायबरेली की तीन ग्रामसभाओं में प्रधान पद का चुनाव स्थगित, पढ़िए वजह

नबाबगंज तहसील के भदपुरा ब्लॉक स्थित गांव जगराजपुर में बीडीसी प्रत्याशी संगीत का चुनाव चिह्न 'ईंट' बैलेट पेपर में नहीं था. उसके नाम के आगे चकिया निशान था. जो एक अन्य प्रत्याशी को पहले से आवंटित था, लेकिन मजे की बात ये थी कि उसके नाम के आगे अनूठी चुनाव चिह्न बना हुआ था. प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही के खिलाफ दोनों ही प्रत्यशियों ने हंगामा करते हुऐ मतदान रुकवा दिया. करीब दो घंटे से ज्यादा देर तक मतदान की प्रक्रिया प्रभावित रही. हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट के समझने के बाद ही दोबारा शुरू कराया गया.

इसे भी पढ़ें-UP पंचायत चुनाव : मतदान जारी, उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे मतदाता

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि कुछ ही देर में नए परिवर्तित मतपत्र मिल जाएंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका नायाब तहसीलदार निरंकार सिंह ने बताया कि समस्या को दूर कर मतदान शुरू करा दिया गया है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details