बरेली: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवती की सरेराह पिटाई कर दी. युवती को पीटने वालो में महिलाएं भी शामिल थी. युवती का कसूर इतना था कि उसने दबंगों की खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी. मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस का जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.
युवती ने लगाया आरोप
बरेली जनपद के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर चौकी इलाके की रहने वाली युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के दबंगों के खिलाफ बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसे गांव के रहने वाले दबंगों ने बुरी तरह से मारा पीटा है. जिसके बाद 13 अप्रैल को युवती ने एसएसपी बरेली को प्राथना पत्र दिया था, जिसमें युवती ने गांव के रहने वाले लोगों पर आरोप लगाया था कि दबंगों ने रात में 11 बजे उसको घर से निकाल कर बुरी तरह से मारा पीटा और उसके साथ अभ्रद्रता की. मार-पीट कर घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए.