उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप्प ग्रुप में डाली पीएम मोदी की आतंकी हाफिज सईद के साथ फोटो, मामला दर्ज - पुलवामा आतंकी हमला

बरेली के डीआईजी राजेश पांडेय के बनाये व्हाट्सएप्प ग्रुप पर यह पोस्ट वायरल की गई थी. इसके बाद हड़कम्प मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में पोस्ट डालने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 20, 2019, 2:29 PM IST

बरेली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है. बरेली में भी कुछ लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किया है. इस पोस्ट के बाद सनसनी मच गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले के खिलाफ केस दर्ज किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.


डीआईजी ने बनवाया था यह ग्रुप
डीआईजी राजेश पांडेय ने जब कुर्सी संभाली थी तब उन्होंने शरारती तत्वों पर सख्ती के लिए इस ग्रुप को बनाने के आदेश दिए थे. डीआजी के आदेश पर सीबीगंज इंस्पेक्टर जेपी यादव ने इस ग्रुप को बनाया था.

तिलियापुर के एक युवक ने किया आपत्तिजनक पोस्ट
इस ग्रुप में शहर के कई लोग जुड़े हैं. तिलियापुर का रहने वाला एक युवक भी इसका सदस्य है. जिसका नाम समीर शो हो रहा है. इस युवक ने पीएम मोदी की एक फोटो और आपत्तिजनक पोस्ट आतंकी हाफ़िज़ सईद के साथ पोस्ट कर दी. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई वैसे ही इस सदस्य को ग्रुप से हटा दिया गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया. वहीं बीजेपी नेता दयाशंकर साहू ने मामले की लिखित शिकायत की. एसपी सिटी अभिनंदन सिंह से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ सीबीगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details