बरेली:बरेली के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने अबकी मतदान न करने का फैसला किया है. साथ ही यहां के ग्रामीण गांव में ही धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर बार बूथ बनता था, लेकिन अबकी जानबूझकर यहां बूथ नहीं बनाया गया है. यही कारण है कि वो अबकी मतदान नहीं करेंगे.
वहीं, मतदान के बहिष्कार के सवाल पर एक ग्रामीण ने कहा कि मोहम्मदपुर ठाकुरान में साल 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में व लोकसभा चुनाव में प्राथमिक विद्यालय में बूथ बना था. लेकिन अबकी जानबूझकर यहां बूथ नहीं बनाया गया.