बरेली:मीरगंज और आंवला के गांवों में कैंसर से जूझ रहे लोगों को जहरीले पानी से मुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने बरेली के कैंसर प्रभावित गांवों को 'जल जीवन मिशन' में शामिल कर लिया है. पहले चरण में बरेली के कैंसर से जूझते गांवों में 'जल जीवन मिशन' के तहत पाइपलाइन से घर-घर स्वच्छ पानी की आपूर्ति होगी. मार्च से कैंसर प्रभावित 25 गांवों में ओवरहेड टैंक बनाने का काम शुरू हो जाएगा. ओवरहेड टैंक के पंप हाउस में आर्सेनिक रिमूवल यूनिट लगाई जाएगी, जो पानी को शुद्ध करेगा.
बरेली में जहरीला पानी पीने से कैंसर से ग्रामीणों की मौत. मीरगंज और आंवला के गांवों में कैंसर से जूझ रहे लोगों की सुध आखिरकार प्रशासन ने ले ली. प्रशासन ने एफएसडीए की टीम भेजकर गांवों में अनाज और सब्जियों के सैंपल कराए थे. जल निगम ने कैंसर प्रभावित गांवों से 93 पानी के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे, जो जांच में फेल हो गए.
हैंडपंपों से पानी न पीने के निशान लगाए
- मीरगंज के गांव में हैंडपंपों पर (पानी पीने योग्य नहीं के) निशान लगाए गए हैं.
- हैंडपंपों के पानी में आर्सेनिक और फ्लोराइड की पुष्टि हो गई.
- लैबएक्सपर्ट ने हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है.
- प्रशासन ने कैंसर प्रभावित गांवों में शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा था.
- शासन ने प्रशासन का प्रस्ताव केंद्र सरकार के 'जल जीवन मिशन' में शामिल कर दिया.
लैब की रिपोर्ट ने बदल दिया नजरिया
- जल निगम ने हैंडपंपों के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे थे.
- करीब डेढ़ महीने तक पानी के सैंपल का परीक्षण किया गया.
- लखनऊ के एक्सपर्ट की जांच में पानी में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा हानिकारक स्तर से कई गुना अधिक मिली.
- लखनऊ के एक्सपर्ट ने पानी पीने पर रोक लगाने की सिफारिश प्रशासन से की.
- प्रशासन ने शासन से गांवों को शुद्ध पानी मुहैया कराने का प्रस्ताव बनाकर भेजा.
प्रदेश सरकार की संस्तुति ने केंद्र सरकार ने 'जल जीवन मिशन' में कैंसर प्रभावित गांवों को शामिल कर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पाइप लाइन परियोजना शुरू कराने का एलान किया.
मिशन के पहले चरण में 25 गांवों में पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा. प्रशासन ने कैंसर प्रभावित गांवों में ओवरहेड और पाइप लाइन का डीपीआर बनाने का जिम्मा जल निगम को दिया है. एक महीने के अंदर जल निगम को डीपीआर बनाकर पेश करना होगा. मार्च में ओवरहेड बनाने का काम शुरू हो जाएगा.
हाल में प्रदेश के जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह और प्रमुख सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों से गांवों के बारे में जानकारी की. कैंसर से जूझते गांवों में 'जल जीवन मिशन' के तहत ओवरहेड बनाकर पाइप लाइन से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. मिशन के पहले चरण में कैंसर प्रभावित गांवों को लिया गया है. मार्च में परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.
-सत्येंद्र कुमार, सीडीओ