उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: विकास भवन के बाबू 25 हजार का ले रहे थे रिश्वत, एंटीकरप्शन टीम ने लिया हिरासत में

उत्तर प्रदेश के बरेली में ग्राम प्रधान से रिश्वत लेने के आरोप में विकास भवन के बाबू को एंटीकरप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबू प्रेम पाल पर आरोप है कि उन्होंने शौचालयों की जांच के नाम पर ग्राम प्रधान से 50 हजार रुपये की मांग की थी.

रिश्वत लेने के मामले में विकास भवन के बाबू हुये गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2019, 8:15 PM IST

बरेली:जिले में ग्राम प्रधानों को शौचालय की जांच के नाम पर डराकर उनसे मोटी रकम रिश्वत के तौर पर अफसर ले रहे हैं. ऐसे ही एक रिश्वतखोर बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: बीडीए के जेई ने मांगी घूस, युवक ने दी आत्मदाह की धमकी

रिश्वत लेते पकड़े गये विकास भवन के बाबू
विकास भवन के बाबू प्रेम पाल पर ग्राम प्रधान से 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप है. ग्राम प्रधान मुनीश पाल ने बताया कि डीपीआरओ ऑफिस में तैनात बाबू प्रेम पाल ने उनसे शौचालय की जांच के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन से कर दी.

रिश्वत लेने के मामले में विकास भवन के बाबू हुये गिरफ्तार.

इसी क्रम में शनिवार को जब ग्राम प्रधान 25 हजार रुपये देने के लिये विकास भवन के डीपीआरओ पहुंचे तो ऑफिस में बाबू प्रेम पाल को एंटीकरप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

मैंने किसी से भी रिश्वत नहीं ली है. मेरे ऑफिस में तो सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुये हैं. ग्राम प्रधान के पास जो भी रुपये मिले हैं वो उनके ही हैं.
-प्रेम पाल, आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details