बरेली:जिले के शीशगढ़ में एक लड़की के साथ सरेराह छेड़खानी का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा के जंगल का है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
बरेली: नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार - बरेली ताजा खबर
यूपी के बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सरेराह छेड़खानी का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![बरेली: नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9106462-thumbnail-3x2-image.jpg)
जानकारी के अनुसार, जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा को उसके दोस्त के साथ एकांत में देखकर मनचलों ने पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस की माने तो नाबालिग लड़की इंटर की छात्रा है. 21 तारीख को वह अपने दोस्त के साथ सुनसान जगह पर थी, तभी गांव के कई लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर परेशान करने लगे. मनचलों ने खुद ही छेड़खानी करते हुए वीडियो बनाया और घर पर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. काफी देर तक छात्रा को परेशान करने के बाद किसी तरह से छात्रा उनके चुंगल से छूटकर घर पहुंची.
डरी सहमी होने के कारण उसने घर में घटना का जिक्र नहीं किया, लेकिन जैसे ही छात्रा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो घर वालों ने छात्रा से पूछताछ की. इसके बाद छात्रा के पिता ने बरेली के शीशगढ़ थाना में 8 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज होते ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.