बरेली:जिले में एक महिला पुलिसकर्मी को लॉकडाउन का पालन कराना महंगा पड़ गया. सुभाषनगर के सील इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला पुलिसकर्मियों से उलझ गई.
महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, एसपी सिटी ने दिए जांच के निर्देश - महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
यूपी के बरेली जिले में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई कर रही है.
वीडियो सुभाषनगर पुलिया का है, जहां कई पुलिसकर्मी सील इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे. इतने में बुर्के में एक महिला पुलिस से भिड़ गई और बदसलूकी करने लगी. पुलिस वालों ने महिला को समझाया, मगर उसने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
पुलिसकर्मियों ने महिला से खुद को बचाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. वीडियो सुभाषनगर इलाके का है, जिसे हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था. एसपी सिटी ने कहा कि मामले की जांच के लिए सीओ सीमा यादव को निर्देशित कर दिया गया है.