बरेली:जिले के कैंट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में हिंदुत्ववादी संगठन की शिकायत पर अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोप ये भी है कि उक्त युवक दूसरे सम्प्रदाय की युवती को ब्लैकमेल करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था.
जानें पूरा मामला
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने बताया कि पहले तो एक दूसरे सम्प्रदाय के युवक ने उनकी बेटी से दोस्ती की. उसके बाद बहला-फुसलाकर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि आरोपी साजीद के साथ उसके कुछ दोस्त भी नाटकीय ढंग से वहां पहुंचे और फिर वीडियो बनाई. परिजनों ने उक्त युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही वीडियो बनाने की शिकायत कैंट थाना प्रभारी से की है. वीडियो वायरल के बाद हिंदुत्ववादी संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं से परिजनों ने संपर्क किया, जिसके बाद सोमवार को हिन्दू शक्ति दल बरेली एवं वीर महाकाल सेवा समिति के पदाधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे थे.
शादी के लिए बना रहा था दवाब
युवक ने वीडियो बनाने के बाद किसी से बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. युवक लड़की से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 24 अप्रैल युवती ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और शिकायत करने की बात कही. इससे बौखलाकर सैफी ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पूरे मामले में आरोपी साजिद सैफी एवं उसके 3 साथियों के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर केंट थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने समेत दुष्कर्म व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
धर्म परिवर्तन न करने पर दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल, FIR दर्ज
यूपी के बरेली में एक युवती का दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया. आरोप है कि युवक द्वारा युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा था. युवती के मना करने पर युवक ने वीडियो वायरल कर दिया.
बरेली कैंट थाना क्षेत्र