उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का वीडियो आया सामने, दरिंदगी में पुलिसकर्मी भी शामिल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक बेजुबान जानवर पर क्रूरता करते दिखाई दे रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

video of cruelty with animal surfaced
video of cruelty with animal surfaced

By

Published : May 2, 2020, 11:54 AM IST

बरेली: लॉकडाउन में सभी परेशान हैं. चाहे वो इंसान हो या जानवर. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो मानवता को तार-तार करने वाला है. एक बेजुबान जानवर को तीन लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. हैरानी के बात यह है कि इस दरिंदगी में एक सिपाही भी शामिल है.

बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का वीडियो आया सामने.
जब मामले की जानकारी पीपल फॉर एनिमल एनजीओ को मिली तो एनजीओ के संरक्षक धीरज पाठक ने बेजुबान जानवर का इलाज कराया. साथ ही स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि उस एफआईआर में दो लोगों का नाम तो है, लेकिन पुलिसकर्मी का नाम शामिल नहीं है. जबकि वीडियो में पुलिसकर्मी बेजुबान पर लाठियां चलाता नजर आ रहा है.

दरअसल, जिले के थाना सुभाष नगर इलाके में 29 अप्रैल को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों युवकों पर एक बेजुबान को बुरी तरह पीटने का आरोप है. जबकि जो वीडियो सामने आया है उसमें खुद एक पुलिस कर्मी एक बेजुबान पर क्रूरता करता दिख रहा है. जिसका एफआईआर में कोई जिक्र नहीं है.


इसे भी पढ़ें-LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details