बरेली:उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती बरेली के जिला अधिकारी कार्यालय में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. उनका धरना प्रदर्शन बरेली विकास प्राधिकरण के द्वारा की जा रही रामगंगा नगर आवासीय योजना में अवैध कब्जेदारों के कार्रवाई के विरोध में है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पहले उनको दूसरी जगह मकान बनाकर दे फिर जाकर आवास तोड़वाएं.
दरअसल बरेली विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत 2004 में जमीन को अधिग्रहण किया गया था, जिस पर इन दिनों बड़ी तेजी से कब्जा मुक्त करा कर योजना को पूर्ण करने का काम चल रहा है. इसी कड़ी में बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण की गई जमीन पर सैकड़ों ग्रामीणों के पक्के मकान बने हुए है, जिनको पिछले कुछ समय से बरेली विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया और कब्जा मुक्त करा लिया.
इसके बावजूद और भी सैकड़ों मकान वहां हैं, जो बरेली विकास प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन पर बने हुए हैं, जिनकों कब्जा कराना बाकी. इसमें 2 किन्नर समाज के मकान भी हैं, जिसमें कई लोग रहते हैं और उनको भी बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से खाली कराकर ध्वज कराना है. इसी के विरोध में उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बहुत के उपाध्यक्ष सोनम बरेली के जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठ गए हैं