बरेली: समाजवादी पार्टी के एमएलसी रहे डॉ. वसीम बरेलवी ने दो साल पहले जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए वेंटिलेटर सुविधा शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये दिए थे. अब यहां मशीन तो लग गई है, लेकिन अभी तक बच्चों के इलाज की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है.
क्या है पूरा मामला
- बरेली के मशहूर शायर डॉक्टर वसीम बरेलवी ने साल 2016 में जिला अस्पताल में नवजात शिशु के इमरजेंसी इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए अलग से बोर्ड शुरू करने की पहल की थी.
- इस दिशा में वसीम बरेलवी ने अपनी एमएलसी निधि से जिला अस्पताल को 25 लाख रुपए अनुदान देकर वेंटिलेटर मंगवाया था.
- जिला अस्पताल के सीएमएस ने इमरजेंसी बोर्ड शुरू करने के लिए बहुत ही लचर रवैया अपनाया.
- दो साल बीत जाने के बावजूद भी वेंटिलेटर को चलाने के लिए कोई भी टेक्निशियन अभी तक जिला अस्पताल को नहीं मिल सका है.
- सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने सीएमएस डॉ. केएस गुप्ता को नोटिस जारी कर बच्चों के इलाज की सुविधा न शुरू करने पर एमएलसी निधि से जारी 25 लाख रुपये की रिकवरी करने की चेतावनी दी है.
- सीडीओ ने साथ ही यह भी कहा है कि जब तक रिकवरी नहीं होती तब तक सीएमएस का वेतन रोका जाएगा.