उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र, देवरनिया थाने के उपनिरीक्षक को हटाने की मांग

बहेड़ी सांसद वरुण गांधी ने देवरनिया थाने (Devarnia police station) के उपनिरीक्षक को हटाने को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है. आरोप है कि देवरनिया थाने के उपनिरीक्षक सुभाष कुमार (Sub-Inspector Subhash Kumar) के द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्र में गोकशी कराई जा रही है.

By

Published : May 17, 2022, 2:21 PM IST

etv bharat
वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखा पत्र

बरेली:बहेड़ी सांसद वरुण गांधी ने क्षेत्र में गोकशी की घटना नहीं थमने पर देवरनिया थाने (Devarnia police station) के एएसआई को हटाने और कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है.

बीते दिनों बहेड़ी-पीलीभीत भ्रमण के दौरान क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों ने सांसद वरुण गांधी को बताया था कि देवरनिया थाने के उपनिरीक्षक सुभाष कुमार (Sub-Inspector Subhash Kumar) द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्र में गोकशी कराई जा रही है. कुछ दिन पूर्व ही गांव गिरधरपुर में गाय का वध करते हुए कुछ तस्करों को रात में रंगे हाथों पकड़ा गया था. लेकिन, बिना कार्रवाई करे आरोपी को कोतवाली से छोड़ दिया गया. यही नहीं, यदि कोई व्यक्ति मामले की शिकायत देवरनिया पुलिस से करता है, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है.

यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी विवाद: रिपोर्ट पेश करने में लग सकते हैं 2-3 दिन,ETV BHARAT से बोले सहायक कोर्ट कमिश्नर

इस संबंध में पर वरुण गांधी ने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाकर गोकशी कराने में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं सांसद वरुण गांधी ने पत्र के जरिए कहा है कि गोकशी की घटना पर तत्काल कार्रवाई ना करने से अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए गोकशी में लिप्त दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details