बरेली:बहेड़ी सांसद वरुण गांधी ने क्षेत्र में गोकशी की घटना नहीं थमने पर देवरनिया थाने (Devarnia police station) के एएसआई को हटाने और कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है.
बीते दिनों बहेड़ी-पीलीभीत भ्रमण के दौरान क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों ने सांसद वरुण गांधी को बताया था कि देवरनिया थाने के उपनिरीक्षक सुभाष कुमार (Sub-Inspector Subhash Kumar) द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्र में गोकशी कराई जा रही है. कुछ दिन पूर्व ही गांव गिरधरपुर में गाय का वध करते हुए कुछ तस्करों को रात में रंगे हाथों पकड़ा गया था. लेकिन, बिना कार्रवाई करे आरोपी को कोतवाली से छोड़ दिया गया. यही नहीं, यदि कोई व्यक्ति मामले की शिकायत देवरनिया पुलिस से करता है, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है.
यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी विवाद: रिपोर्ट पेश करने में लग सकते हैं 2-3 दिन,ETV BHARAT से बोले सहायक कोर्ट कमिश्नर