बरेली: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुषमा सिंह गुरुवार को बरेली पहुंचीं. यहां उन्होंने मंगलवार को समाजकल्याण विभाग समेत जिले के अन्य अफसरों संग महिलाओं से सम्बंधित घटनाओं के बारे में जानकारी ली औ आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. राज्य महिला आयोग की सदस्य सुषमा सिंह ने मंगलवार को जिले में महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों को लेकर अफसरों संग एक समीक्षा बैठक की. इतना ही नहीं इस मौके पर उन्होंने कुछ महिलाओं से भी मुलाकात की.
नारी चौपाल कार्यक्रम में शरीक हुईं प्रदेश महिला आयोग सदस्य
बरेली में नारी चौपाल कार्यक्रम के तहत बरेली पहुंचकर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं का दर्द जाना व महिलाओं को वर्तमान समय में कैसे रहना चाहिए इस बारे में भी प्रशिक्षित किया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वतंत्रता से जीने के लिए उनको सशक्त होना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं को अपने हक के लिए समाज मे जागरूक होना अति आवश्यक है. आए दिन होते अत्याचारों के लिए अब खुद ही लड़ना है.