बरेली: अर्बन हाट में चल रहे हैंडलूम मेले में मानों पूरा देश उतर आया है. देश के अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पाद लेकर यहां आए हैं. हर एक स्टाल पर एक अलग ही झलक देखने को मिल रही है. वहीं किसी स्टाल पर पंजाब की झलक दिखी तो किसी स्टाल पर बिहार की संस्क्रति नजर आई. मेले को देखकर ऐसा लग रहा था कि अर्बन हाट मिनी भारत बन गया हो.
अर्बन हाट मेले में मिट्टी से बने बर्तन बन रहे आकर्षक का केंद्र
जिले के अर्बन हार्ट में लगे हैंडलूम एक्सपो मेले में भारत के कई राज्यों से आए दुकानदारों ने प्रसिद्ध हस्तशिल्प सामानों की दुकानें लगाई. वहीं इन सब दुकानों में मिट्टी के बर्तनों की दुकान लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी रही, जिन्हें पोष्टिकता और सेहत के लिहाज से भी खूब पसंद किया जा रहा है. मिट्टी के बर्तनों की लोगों ने खूब खरीदारी की.
बरेली के अर्बन हाट में लगा मेला बना मिनी इंडिया, कई राज्यों से आए हस्तशिल्पी - कई राज्यों की हस्तशिल्प एक साथ
उत्तर प्रदेश के बरेली में अर्बन हाट में हैंडलूम मेला लगा है, जहां कई राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पाद लेकर आए. यह मेला 22 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं इस मेले मिट्टी के बर्तन आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं.
जिले में पहली बार लगा अर्बन हाट मेला
जिले का ये मेला 22 अक्टूबर तक चलेगा. मेले में हाथ से बने समान लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. दीपावली के कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अपने घर को सजाने के लिए लोग जम कर खरीदारी कर रहें हैं.
इसे भी पढ़ें- फैजाबाद पुस्तक मेले का आगाज, 70 प्रकाशकों की किताबें होंगी उपलब्ध
मेले में लोगों ने कि जमक खरीदारी
इस मेले में बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश, देहरादून, हरियाणा से आए दुकानदारों ने हस्तशिल्प से बने प्रसिद्ध समानों की दुकानें लगाई हैं. जिले में पहली बार फैजाबाद से आए रामपाल ने मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाई है, जिसमें मिट्टी से बने प्रेशर कूकर, पानी की बोतल, रोटी का तवा, फ्राइफेन शामिल है, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहें हैं और इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. मेले में आए लोगों का कहना है कि इन मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से खाने में पौष्टिकता और शुद्धता आती है.