उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन बुधवार को बरेली पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने 214 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार लगातार नगरों के विकास की तरफ ध्यान दे रही है. पश्चिम बंगाल चुनाव पर उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास पीएम मोदी के साथ है. वहीं कृषि कानूनों से सम्बंधित सवाल के जवाब से वह बचते नजर आए.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 214 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को सर्किट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान करीब 214 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगर विकास विभाग के द्वारा हर क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं.
बदलेगी बरेली समेत प्रदेश की सूरत
उन्होंने कहा कि बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने को तमाम कोशिश जारी हैं।उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेह में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बेघरों को छत देने का कार्य बड़े पैमाने पर किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर मिलने का सपना साकार हो रहा है ,उन्होंने कहा कि पूरे देश में जरूरतमंदों को घर देने में प्रदेश सरकार देश में सबसे आगे है.