बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ईसाई धर्म की आराधना करने को लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया. उनका का आरोप है कि यहां पर धर्मांतरण किया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू समाज (Ruckus of Hindu organizations in Bareilly) के लोगों को धर्म के प्रति नफरत पैदा करवाई जा रही है और ईसाई धर्म की तरफ प्रेरित किया जा रहा था. वहीं, आराधना कर रहे लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से प्रभु की आराधना करते हैं और कोई धर्म परिवर्तन नहीं होता है.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बंसी नगला स्थित चर्च में हिंदू समाज के सैकड़ों अपनी मर्जी से ईसाई धर्म की प्रार्थना करते हैं. हिंदू धार्मिक किताबों को पढ़कर भजन करते हैं. इसी के चलते रविवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने चर्च में धर्मांतरण कराने आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हिंदू संगठनों के लोगों का आरोप है कि घर में बने चर्च में हिंदू धर्म के प्रति लोगों को भड़काया जाता है. इन लोगों को इसाई धर्म की तरफ प्रेरित कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि यहां धर्मांतरण भी कराया जाता है. हिंदू संगठन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. हिंदू संगठन (Hindu organizations in Bareilly) के पंडित केके शंखधार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बंसी नगला के एक मकान में हिंदू धर्म के लोगों को भड़काया जा रहा है. हिंदुओं को ईसाई धर्म की तरफ प्रेरित किया जाता है. हिंदुओं को ईसाई धर्म के गुणगान कर उनकी प्रार्थना कराई जाती है.