उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः हार से आहत सपा कार्यकर्ता ने अखिलेश को खून से लिखा खत - zila panchayat adhyaksh chunav

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा की करारी हार के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी है. अखिलेश खुद पार्टी के जिम्मेदार नेताओं को 7 जुलाई के लखनऊ मुख्यालय तलब किया है. इस बीच एक सपा कार्यकर्ता का अखिलेश यादव को खून से लिखा खत वायरल हो रहा है, जिसमें उसने पार्टी से गद्दारी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है.

अखिलेश यादव को खून से लिखा खत
अखिलेश यादव को खून से लिखा खत

By

Published : Jul 5, 2021, 1:00 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव हुए दो दिन बीत गए, लेकिन इसकी तपिश अभी तक महसूस की जा रही है. हारी की समीक्षा के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 7 जुलाई को पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष व सभी महानगर अध्यक्ष सहित पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं को 7 जुलाई को प्रदेश मुख्यालय बुलाया है. वहीं बरेली से एक सपा कार्यकर्ता ने अपने खून से अखिलेश यादव के खत लिखा है. हार से आहत कार्यकर्ता ने चुनाव में धोखा देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बरेली के सिरौली में कौआ टोला के रहने वाले यामीन चौधरी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है और अखिलेश यादव का कट्टर समर्थक भी. बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वो सपा की जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त था, लेकिन चुनाव के दिन सपा के जिला पंतायत सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, जिससे सपा चुनाव हार गई. सपा की हार से आहत यामीन चौधरी ने अखिलेश यादव को खून से खत लिखकर ऐसे सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-रिवर फ्रंट घोटालाः सीबीआई की लखनऊ समेत यूपी में कई ठिकानों पर छापेमारी

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम वायरल हो रहा है जिसको एक सपा कार्यकर्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा की हुई करारी हार से आहत होकर अपने खून से एक पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजने की बात कही जा रही है

यामीन चौधरी का खत सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. खत के माध्यम से यामीन चौधरी ने कहा कि बरेली में समाजवादी पार्टी के पास 26 जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी को केवल 19 वोट ही मिले. जिसके चलते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा. खून से लिखे पत्र में यामीन चौधरी ने कहा है कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुई हार से उनको बड़ा दुख हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details