लखनऊः उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव हुए दो दिन बीत गए, लेकिन इसकी तपिश अभी तक महसूस की जा रही है. हारी की समीक्षा के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 7 जुलाई को पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष व सभी महानगर अध्यक्ष सहित पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं को 7 जुलाई को प्रदेश मुख्यालय बुलाया है. वहीं बरेली से एक सपा कार्यकर्ता ने अपने खून से अखिलेश यादव के खत लिखा है. हार से आहत कार्यकर्ता ने चुनाव में धोखा देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बरेली के सिरौली में कौआ टोला के रहने वाले यामीन चौधरी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है और अखिलेश यादव का कट्टर समर्थक भी. बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वो सपा की जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त था, लेकिन चुनाव के दिन सपा के जिला पंतायत सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, जिससे सपा चुनाव हार गई. सपा की हार से आहत यामीन चौधरी ने अखिलेश यादव को खून से खत लिखकर ऐसे सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.