उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, एसटीएफ की इस तरकीब से पकड़ा गया आरोपी - उत्तर प्रदेश न्यूज

यूपी के बरेली से एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरदोई के संडीला थाने में गैंगस्टर के मामले में वांछित है. फिलहाल एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर जुनेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2021, 6:51 PM IST

बरेली: यूपी के बरेली से एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जुनेद बताया जा रहा है जो पिछले दो सालों से फरार था. आरोपी हरदोई के संडीला थाने में गैंगस्टर के मामले में वांछित है. फिलहाल एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर जुनेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि बरेली एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हरदोई के संडीला थाने से वांटेड गैंगस्टर जुनेद बरेली से गुजरने वाला है. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने बरेली के फतेहगंज स्थित पश्चिमी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे जुनेद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फरार जुनेद पर 25 हजार का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन व हत्या के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी


बरेली इकाई के एसटीएफ फील्ड प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि गैंगस्टर मे फरार चल रहे अभियुक्त जुनेद को गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली कि बरेली से ट्रक के जरिए जुनेद बाहर जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई गई. इसके बाद घेराबंदी कर फरार चल रहे गैंगस्टर जुनेद को शाहजहांपुर से मुरादाबाद की तरफ जा रहे ट्रक से गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, एसटीएफ की पूछताछ में अभियुक्त जुनैद ने बताया कि उसने अपने साथी नईम और फैजान के साथ एक ट्रक में जानवर भर के ले जा रहे थे. इसमें जुनैद के साथी पकड़े गए. उसके साथियों की जमानत हो गई. एक और गैंगस्टर मामले में वो करीब दो सालों से फरार चल रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details