उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस परीक्षा: बरेली में बनाए गए 8 परिक्षा केंद्र, 120 पुलिसकर्मी तैनात - UP Police Exam in Bareilly

उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में जेल वार्डर और कांस्टेबल के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है. परीक्षा को लेकर बरेली में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस परीक्षा के लिए चार लाख आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है.

बरेली में बनाए गए 8 परिक्षा केंद्र
बरेली में बनाए गए 8 परिक्षा केंद्र

By

Published : Dec 19, 2020, 1:55 AM IST

बरेली: जेल वार्डर ,फायरमैन, घुड़सवार और कांस्टेबल के लिए होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बरेली में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में शनिवार और रविवार को दो पालियों में कुल आठ केंद्रों पर परीक्षा होगी. बरेली में कुल 18 हजार 840 परीक्षार्थी पंजिकृत हैं.

पुलिस भर्ती के लिए 8 परिक्षा केंद्र
बरेली में कुल आठ केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसको लेकर जिले में एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार बाजपेई को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अलग-अलग पाली में होने वाली परीक्षा में प्रत्येक पाली में करीब साढ़े चार हजार परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा देंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा
पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, वहीं दूसरी पाली दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी. कोरोना काल में हो रही इस परीक्षा में जहां कोविड नियमों का ध्यान रखा जाएगा,वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जा रही है, वह इंटरनेट के माध्यम से सीधे लखनऊ से जुड़े रहेंगे और उनकी मॉनिटरिंग सीधी लखनऊ से होगी.

परिक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा एक घंटा पहले
पहले ही तमाम दिशानिर्देश भी परीक्षार्थियों को इस बारे में मिल चुके हैं, परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारीयों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही संबंधित थानों के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों समेत करीब 120 पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे. शहर में कहीं भी जाम की स्थिति न हो, इसके लिए भी आलाधिकारियों ने पहले से ही ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details