उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले. बरेली: यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली पहुंचे. इस दौरान वह बरेली नगर निगम के सभासदों और कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में शामिल हुए. यहां सम्मेलन में उन्होंन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां आईसीयू में हैं. इन्हें ऑक्सीजन देने की आवश्यकता नहीं हैं.
यूपी नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 11 मई को होगा. मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के लिए दिन-रात प्रचार प्रसार कर रही है. यहां प्रचार-प्रसार में मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री और मंत्री जगह-जगह जाकर चुनावी जनसभा कर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी प्रचार प्रसार को लेकर बरेली नगर निगम के मेयर और सभासद प्रत्याशियों के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी चाहिए. जिससे विकास के लिए लखनऊ और दिल्ली से पैसा कमल पर बैठकर बरेली आ सके.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में पड़ी हुई हैं. जनता इन पार्टियों को ऑक्सीजन नहीं देना चाहती है. क्योंकि वह जनता को परेशान कर देंगे. वहीं, अखिलेश यादव पर कहा कि अब वह घर से बाहर निकले हैं. यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि 13 मई को सपा का सफाया होने पर वह कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी ने गड़बड़ किया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव भतीजे के साथ लगे रहें और कुछ दिन बचे रहें.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस को उत्तर प्रदेश से सदा-सदा के लिए उखाड़ कर फेंक देने का काम करना है. 11 मई को वोट पड़ने के बाद जब 13 मई को वोटों की गिनती के बाद सपा बसपा कांग्रेस यूपी से साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में गुंडागर्दी, माफिया गिरी और दंगे होते थे. जबकि भाजपा की सरकार में गुंडों और माफियाओं को ठीक कर दिया गया है. वह इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी है तो सुशासन की पार्टी है. यूपी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ हर तरफ जीत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें-रामपुर के जिस घर में आजम खान कर रहे थे सभा, पुलिस फोर्स ने चारों ओर से घेरा, फिर हुआ ये