बरेलीः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह विदेश यात्रा से लौटने के बाद शुक्रवार को बरेली पहुंचे. दुग्ध एवं विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (UP Minister Dharampal Singh) अपनी टीम के साथ 8 दिसंबर को अमेरिका और कनाडा गए थे, जहां उन्होंने कई इन्वेस्टर्स के साथ 22000 करोड़ रु के एमओयू साइन किये है. बरेली के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने अपनी विदेश यात्रा और कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड के बदले स्वरूप से निपटने को सरकार पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर भी सवाल खड़ा किया.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 'चाइना में कोरोना से हालात पूरी तरह बेकाबू है. श्मशान भूमि में जगह नहीं है, क्या वहां भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है? फिर भी चीन में कोरोना से स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसलिए ये कहना कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए सरकार कोरोना को लेकर राजनीति कर रही है, ये गलत है.'
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता कोरोना के मौहाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लिए हुए. जिस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने इसे यात्रा रोकने के लिए बीजेपी की साजिश बतायी थी.